📰

वलदरा ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में सौ से अधिक उद्यमियों ने लिया भाग

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालौर (16 सितंबर 2025 ) जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से वलदरा ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की औद्योगिक विकास में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित हुआ।


शिविर में लगभग 100 से अधिक उद्यमियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि शिविर में उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता, अनुदान एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के अधिकारी अशोक कुमार माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

👉 यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं उद्यमियों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

संस्था आधार पोर्टल की सेवाएं अब वॉट्सएप पर उपलब्ध

आमजन की सुविधा के लिए अब संस्था आधार पोर्टल से जुड़ी समस्त जानकारी वॉट्सएप बॉट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही एसएएन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के वॉट्सएप पर सीधे एसएएन कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।


जिला संस्था आधार रजिस्ट्रार एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि वॉट्सएप बॉट के जरिए नागरिक अब आसानी से एप्लीकेशन स्टेट्स, आधार नम्बर स्टेट्स, रजिस्ट्रार डिटेल्स, मैन मैन्यू और लैंग्वेज चेंज जैसी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


इसके लिए विभागीय वॉट्सएप नम्बर 9112116631 जारी किया गया है।


अतिरिक्त जिला संस्था आधार रजिस्ट्रार डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने इस सुविधा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी ब्लॉक संस्था आधार रजिस्ट्रारों को निर्देशित किया है।

👉 अब आमजन को आधार पोर्टल से जुड़ी जानकारी और एसएएन कार्ड के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, सारी सुविधा सीधे वॉट्सएप पर उपलब्ध होगी।

Leave a Comment