📰

जालौर में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की गूंज: महिलाओं के लिए शुरू हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 2 अक्टूबर तक मिलेगा लाभ

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Jogeshwar Garg and MP Lumbaram Chaudhary visiting women health camp under Swasth Nari Sashakt Parivar campaign in Jalore.

जालौर, 17 सितंबर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की, जिसका सीधा प्रसारण जालोर क्लब में किया गया। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

“महिला का स्वास्थ्य ही परिवार की ताकत” – जोगेश्वर गर्ग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें नारी सशक्तिकरण और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा –
“अगर परिवार की महिला स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार मजबूत बनता है। लेकिन यदि महिला बीमार पड़ जाए तो पूरे परिवार की देखभाल प्रभावित हो जाती है।”

गर्ग ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पर्व पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत समाज सेवा से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे।

अभियान का मकसद – स्वास्थ्य जागरूकता और मुफ्त सेवाएं

‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सही जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस दौरान जिलेभर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें –

  • एनीमिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और टीबी स्क्रीनिंग
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
  • पोषण संबंधी परामर्श
  • मासिक धर्म स्वच्छता व व्यक्तिगत देखभाल
    से जुड़ी सुविधाएं महिलाओं और आमजन को उपलब्ध कराई जाएंगी।

नेताओं और अधिकारियों का संदेश

  • जसराज राजपुरोहित ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की।
  • सीएमएचओ डॉ. भेराराम जाणी ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।
  • कार्यक्रम का संचालन निशा एम. कुट्टी ने किया।

इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जोगेश्वर गर्ग और सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया शिविर का अवलोकन

अभियान के तहत आयोजित शिविर का जायजा जोगेश्वर गर्ग और सांसद लुंबाराम चौधरी ने लिया।
गर्ग ने चिकित्सा विभाग की सराहना करते हुए टीम को निर्देश दिया कि अभियान को हर महिला तक पहुंचाया जाए। वहीं, सांसद चौधरी ने कहा –
“नारी का स्वास्थ्य ही सशक्त समाज की नींव है। सरकार का लक्ष्य है कि हर महिला को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।”

बड़ी संख्या में महिलाएं हुईं लाभान्वित

शिविर में महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और अन्य जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। चिकित्सकों ने –

  • स्त्री रोग
  • हाइपरटेंशन और मधुमेह
  • एनीमिया
  • टीबी स्क्रीनिंग और अन्य सामान्य रोग
    की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि जिलेभर में इस तरह के शिविर आयोजित होंगे।

2 अक्टूबर तक जारी रहेगा स्वास्थ्य शिविर

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच), जालोर में 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर चलेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे –

  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
  • शिशु रोग विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ
  • अस्थि रोग विशेषज्ञ
  • दंत रोग विशेषज्ञ
  • मानसिक स्वास्थ्य और चर्म रोग विशेषज्ञ
    मौजूद रहेंगे।
    गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं और किशोरी बालिकाएं यहां नि:शुल्क दवाओं, जांच और रेफरल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगी।

Leave a Comment