📰

शिवसेना (UBT) ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन नोसरा, सायला एवं बागरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद

जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) शिवसेना (UBT) जालोर की ओर से जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में थाना नोसरा, सायला एवं बागरा पुलिस की कथित लापरवाह, भ्रष्ट एवं पक्षपातपूर्ण कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए गए।

ज्ञापन में उठाए गए मुख्य मामले—

  • थाना नोसरा : धुखाराम पुत्र मोतीजी निवासी आईपूरा की गुमशुदगी रिपोर्ट संख्या 0011/2025 दिनांक 27 जून 2025 में चोरी गए गहनों की अब तक बरामदगी नहीं हुई है। साथ ही उसकी पुत्री के भवरूखा पुत्र जबराखा के पास होने की आशंका जताई गई।

  • थाना सायला : SHO पर भ्रष्टाचार, पक्षपात एवं अवैध आर्थिक लेन-देन के आरोप लगाते हुए वालेरा, रेवतड़ा और सिलावट गाँव के मामलों में न्याय से वंचित करने का आरोप।

  • बैरठ भूमि प्रकरण : नेहा राजपुरोहित पुत्री अशोक कुमार की भूमि को फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से हड़पने का मामला दर्ज होने के बावजूद बागरा पुलिस द्वारा परिवाद दर्ज न किए जाने पर नाराजगी।
    • शिवसेना (UBT) की माँगें—
  • धुखाराम की पुत्री व चोरी गए गहनों की शीघ्र बरामदगी।
    भवरूखा एवं राहुल गोस्वामी की गिरफ्तारी कर पूछताछ।
    सायला SHO को तत्काल हटाकर निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति।

  • बैरठ भूमि प्रकरण में परिवाद दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई।

  • सभी मामलों की निष्पक्ष जाँच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में जिला उपप्रमुख अनवर खान, तहसील प्रभारी बाबूलाल देवासी (आहोर), तहसील प्रमुख झूमी देवी, शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, शहर उपप्रमुख कूया राम माली, शहर सचिव कैलाश माली व जेठमल माली, कार्यकर्ता कमलेश जी, रमेश गहलोत, गोपा राम माली, पूनमा राम माली, महिला कार्यकर्ता गुलाबी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment