📰

लाखाराम को खरीदी गई भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में मिला हक – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Updated on:


Reporter Shravan Kumar oad JALORE


जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) JALORE NEWS सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत जालेर तहसील के ग्राम पंचायत बाकरा रोड़ में आयोजित शिविर में लाखाराम को वर्षों पूर्व खरीदी भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण होने से उसका हक मिला।


शिविर प्रभारी जालेर तहसीलदार संजय बोहरा के समक्ष मडगांव निवासी लाखाराम पुत्र थानाराम मेघवाल ने उपस्थित होकर बताया कि उसने वर्ष 2013 में सरहद मौजा बाकरारोड के खसरा नं. 342,343 व 345 में से 0.1600 हैक्टेयर भूमि बेचान जरिए खरीद की थी, किन्तु पारिवारिक आपसी मतभेद के कारण भूमि का राजस्व रिकार्ड में नामांतरण दर्ज नहीं हुआ था। जिस पर तहसीलदार के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा पंजीयन दस्तावेजों की जांच उपरांत बेचान का नामांतरणकरण दर्ज किया गया।


लाखाराम ने राज्य सरकार व राजस्व टीम का आभार जताते हुए ग्रामीण सेवा शिविर की सराहना की।

राजस्व रिकॉर्ड में मेथी देवी का नाम  हुआ दुरूस्त – Methi Devi’s name corrected in revenue records





ग्रामीण सेवा शिविर, 2025 के तहत जालोर जिले की राउता ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में श्रीमती मेथी देवी ने प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि राजस्व रेकर्ड की जमाबंदी में उनका नाम गलत अंकित हैं। जिस पर शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार, बागोड़ा वीरमाराम राणा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए श्रीमती मेथी देवी का नाम राजस्व रेकर्ड की जमाबंदी में दुरुस्त करवाया। इस अवसर पर श्रीमती मेथी देवी ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का आभार जताया।

शिविर में गजरा देवी का सत्यापन होने से अब मिल सकेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन




ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत जालोर जिले की अरणाय ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में श्रीमती गज़रा देवी का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन सत्यापन किया गया।


शिविर प्रभारी के समक्ष गजरा देवी ने उपस्थित होकर बताया कि किसी कारणवश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन सत्यापन करवाने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिससे उसे पेंशन नहीं मिल रही। जिस पर शिविर प्रभारी ने संबंधित विभागीय कार्मिकों को निर्देश देकर गजरा देवी का सत्यापन करवाया जिससे अब उसे पुनः निरन्तर सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल सकेगी। इस अवसर पर गजरा देवी ने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताया।


Leave a Comment