📰

गोड़ीजी में हुआ निःशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

शिविर में 247 लोगों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ –

जालोर ( 20 सितंबर 2025 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शनिवार को गौड़ीजी मंदिर के पास आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह में किया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  निःशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। इस तरह के शिविर लोगों को जागरूक करने और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होते हैं।


शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला ने बताया कि शिविर में कुल 247 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 86 पुरुष  व  161 महिला थी। जिसमें गर्भावस्था से पूर्व जांच, बच्चो का टीकाकरण, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन, टीबी स्क्रीनिंग, हृदय रोग, महिला एवं बाल स्वास्थ्य, एवं सामान्य रोगों की जांच की गई।

शिविर में डॉ अशोक कुमार माली, डॉ शुभम सुन्देशा, डॉ. शिवानी ने सेवाएं दी।

JALORE NEWS

खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

http://wa.me/918239224440

Leave a Comment