📰

वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के जालौर आगमन पर जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar road JALORE

मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जालोर में “प्रबुद्ध वर्ग संवाद” आयोजित

जालोर ( 20 सितम्बर 2025 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के उपलक्ष्य में देशभर में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम चलाया जा रहा हैl

। इसी कड़ी में शनिवार को जालोर जिला परिषद सभागार में “प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम” का आयोजन राज्य वित्त आयोग चेयरमेन तथा भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यकम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान आयोग चेयरमेन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी,माटी कला बोर्ड चेयरमैन प्रहलाद राय टांक,जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा,आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत,पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी  बतौर अतिथि उपस्थिति रहे l
इस कार्यक्रम के संयोजक के नाते परमवीर सिंह भाटी ने भूमिका निभाई।

जिला प्रवक्ता एडवोकेट दिनेश महावर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हुए बहुआयामी विकास कार्यों, लोककल्याणकारी योजनाओं, सेवा एवं सुशासन के मॉडल पर विस्तार से चर्चा की।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित को राजनीति का आधार बनाकर नए मानदंड स्थापित किए हैं। “सेवा पखवाड़ा” का उद्देश्य भी आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना और समाज में सेवा-भावना को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में जालोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी, शिक्षाविद, अधिवक्ता, चिकित्सक, महिला प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे तथा सेवा-पखवाड़ा से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित द्वारा जिला स्तर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत विभिन्न सेवा एवं जनजागरण गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा भी इस अवसर पर प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम से पूर्व जालौर सीमा पर जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात सेवा पखवाड़ा संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में सर्किट हाउस में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने की।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया तथा भवानी सिंह देता ने किया एवं अंत में जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा ने सभी प्रबुद्ध जनों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यहां मौजूद थे

इस दौरान  जिला उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल,मुकेश राजपुरोहित,हीरालाल शाश्वत,गिरधारी देवासी,जिला महामंत्री बंशीलाल सुथार, प्रकाश छाजेड़,जिला प्रवक्ता दिनेश महावर,हिंगलाज चारण,सुरेश राजपुरोहित,

उर्मिला दर्जी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओबाराम देवासी,मन की बात संयोजक सुरेश सोलंकी,नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, वरिष्ठ भाजपा नेता चिरंजीलाल दवे, उद्योगपति पुष्पराज बोहरा, परमानंद भट्ट, पेंशनर समाज अध्यक्ष धनराज दवे, रतन सिंह कानीवाडा ,जोगेश सेन,सुरेश सुन्देशा,अमन मेहता,महेंद्र मुनोत,महेश भट्ट,बाबूलाल मेघवाल,गणपत सिंह,टीकमचंद,दिनेश बारोट,अंजना भट्ट,शिला विश्नोई,गीता बारोट ,डिंपल सिंह सहित उपस्थित रहे।

JALORE NEWS

खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

Leave a Comment