पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 सितंबर 2025 ) स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में 22 सितंबर को होने वाले 151 कुण्डीय महायज्ञ एवं शौर्य प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर में सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों ने तैयारियां पूर्ण की।
जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्तरदायित्व तय करके जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य राजूसिंह माली ने बताया कि 22 सितंबर को शाम 4:30 बजे सनातन संस्कृति रक्षा शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अद्भुत शौर्य प्रदर्शन एवं 151 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि गत 14 से 22 सितंबर तक सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर एवं आस पास के गांवों से लगभग 1000 बालक, बालिकाओं ने भाग ले रहे हैं।


जिसका 22 सितंबर को शाम 4:30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर में समापन रखा गया है। समापन के दिन आयोजित 151 कुण्डीय महायज्ञ में कोई भी व्यक्ति निःशुल्क सपरिवार, जोड़े सहित या अकेले भी भाग ले सकते है।
इसी दिन 151 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम के यज्ञ ब्रह्मा आबू पर्वत स्थित आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय के अध्यक्ष स्वामी ओमानंद सरस्वती महाराज एवं आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के जगदीश शर्मा एवं अध्यक्षता प्रेमसिंह राव करेंगे ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधिक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल माली, नारिंगाराम पटेल, श्याम खेतावत, हीरालाल माली तथा योग एवं व्यायाम के प्रशिक्षक आचार्य सत्यम आर्य होंगे।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम का संपादन आर्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष जयसिंह गहलोत एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल आर्य के पावन सानिध्य में होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।