📰

एकल अभियान अंचल स्तरीय समिति प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार माणकमल भंडारी, भीनमाल

भीनमाल‌ ( 22 सितंबर 2025 ) स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर परिसर में एकल अभियान अंचल स्तरीय संच समिति प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की गई।

प्रशिक्षण वर्ग में संभाग सचिव रेवाशंकर रावल ने समिति सदस्यों को एकल की पृष्ठभूमि, समिति की जिम्मेदारियां और संच स्तर पर पंचमुखी शिक्षा की पांचों समितियों के गठन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ग्राम समितियों की सक्रियता को अभियान की मजबूती का आधार बताया।

ब्रह्माकुमारी संस्थान से बी.के. अंजली बहन ने समाज में व्याप्त नशे की लत छोड़ने का आह्वान किया और एकल अभियान के कार्यों की सराहना की। वहीं सीबीईओ गजेन्द्र देवासी ने एकल विद्यालयों द्वारा दूर-दराज और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि जहां सरकारी या अन्य प्रकल्प शिक्षा की पहुंच नहीं बना पाए, वहां एकल अभियान ने समाज में उजास फैलाया है।

सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य राजूसिंह माली ने धर्मांतरण और भेदभाव जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
अंचल समिति अध्यक्ष मनोहरमल सुखाडिया ने पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव और धर्म रक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को एक मंच पर आकर समरसता और सामूहिक संघर्ष का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अंचल समिति हेतु मोमेंटो की व्यवस्था दुर्गाराम सुखाडिया द्वारा की गई। इस अवसर पर नन्दकुमार संभाग व्यास कथाकार, मुकेश मकवाना भाग गतिविधि प्रमुख, सुरेश बोहरा संस्कार शिक्षा प्रभारी, मीना दीदी महिला प्रभारी, हरिगिरी गोस्वामी ग्रामोत्थान जॉनल हेड, मुकेश सोलंकी युवा प्रभारी, देवेंद्र भंडारी अंचल उपाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रशिक्षण वर्ग का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।


Leave a Comment