📰

राठौड़ होंगे पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागरा के नए प्रिंसिपल , बागरा में खुशी की लहर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

बागरा ( 23 सितंबर 2025 ) लंबे समय से प्रधानाचार्य के पद पर रिक्त चल रहे पीएम श्री राजेंद्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागरा को आखिरकार नया प्रिंसिपल मिल गया है। खीम सिंह राठौड़ को विद्यालय का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तड़वा से ट्रांसफर होकर बागरा आए हैं एवं मंगलवार को संस्था प्रधान और पीईईओ का कार्यभार ग्रहण किया।

खीम सिंह राठौड़ मूलतः बागरा गाँव के ही निवासी हैं और इसी विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र रह चुके हैं। लगभग तीन दशक तक जालौर शहर में अपनी सेवाएं देने के बाद अब वे अपने गृह कस्बे की सीनियर स्कूल में सेवा देंगे। राठौड़ सामान्य कृषक परिवार से निकलकर शिक्षा अधिकारी बने हैं और अभावग्रस्त परिवारों के होनहार विद्यार्थियों की चुनौतियों से भलीभांति परिचित हैं।

बागरा में उनकी नियुक्ति से स्थानीय विद्यार्थियों को उनकी अनुभवशीलता और स्थानीय जुड़ाव का विशेष लाभ मिलेगा। इस खबर से कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इस नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त किया।

कार्यभार ग्रहण अवसर पर नारणावास प्रधानाचार्य रतन सिंह राठौड़, बागरा सरपंच सत्यप्रकाश, गंगा सिंह राठौड़, जवानमल सुथार, भूराराम रागी, शैतान सिंह राठौड़, भुरसिह, देवकी बाबूलाल घांची, बग सिंह राजपुरोहित, सोहन सिंह, कल्याण सिंह, जोरावत, मोड़ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment