Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालोर ( 8 सितम्बर 2025 ) मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए राहत भरी पहल करते हुए एकमुश्त समाधान योजना-2025 लागू की है। इस योजना से हजारों ऐसे परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्होंने राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड से व्यावसायिक शिक्षा और माइक्रो ऋण लिया है और अभी तक बकाया चुका नहीं पाए हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना दो चरणों में लागू होगी –
👉 पहला चरण – 30 सितम्बर 2025 तक
ऋणी को केवल मूलधन जमा कराना होगा।
इस अवधि में ब्याज और दण्डनीय ब्याज दोनों पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे।
यानी लोन चुकाने का सबसे सुनहरा मौका।
दूसरा चरण – 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक
इस अवधि में केवल दण्डनीय ब्याज माफ होगा .l
ऋणी को मूलधन के साथ-साथ साधारण ब्याज भी चुकाना होगा।
योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग को आर्थिक बोझ से राहत देना और समय पर ऋण निपटान के लिए प्रोत्साहित करना है।
लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते योजना का फायदा उठाएं। इसके लिए इच्छुक लोग नर्मदा कॉलोनी स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, जालोर में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।