सनातन महोत्सव समिति की बैठक सम्पन्न, तैयारियां पूरी – इस बार शोभायात्रा मार्ग में आंशिक बदलाव
जालोर ( 25 अगस्त 2025 ) विश्व हिन्दू परिषद से प्रेरित सनातन महोत्सव समिति की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर रविवार रात जलंधरनाथ धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।
शोभायात्रा की शुरुआत
समिति संयोजक अम्बालाल व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा कल बुधवार सुबह 7:30 बजे साधु-संतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तिलक द्वार स्थित भारत माता चौक से प्रारम्भ होगी।
शोभायात्रा की विशेषताएं
शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए समिति की ओर से शहरभर में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें –
- ऊंट, घोड़े, नौबत
- बैण्ड बाजा, नासिक ढोल, डीजे
- विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक झांकियां
का समावेश होगा।
यात्रा मार्ग में विभिन्न समाजों, संगठनों, व्यापारियों और समाजसेवियों द्वारा पुष्पवर्षा, जलपान और फलाहार की व्यवस्था की जाएगी।
इस बार मार्ग में आंशिक परिवर्तन
गणेश चौक स्थित गणपति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण इस बार शोभायात्रा मार्ग में संशोधन किया गया है।
नया मार्ग –
भारत माता चौक (तिलक द्वार) → गांधी चौक → पूरा मोहल्ला → सूरज पोल → भगतसिंह स्टेडियम → राजेन्द्र नगर → अस्पताल चौराहा → हरिदेव जोशी सर्किल → पंचायत समिति → भक्त प्रहलाद चौक → बड़ी पोल → घांचियों की पिलानी → रामदेवजी मंदिर (तिलक द्वार) तक रहेगा।
यहां भगवान श्री गजानन्दजी की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का विसर्जन किया जाएगा।
🗣 पदाधिकारियों के बयान
समिति संयोजक अम्बालाल व्यास ने कहा –
“गणेश चतुर्थी हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। जालोर शहर में इस बार शोभायात्रा को और अधिक भव्य एवं अनुशासित रूप में निकाला जाएगा। समाज की एकजुटता ही इसकी असली ताकत है।”
समिति सचिव सुमेर सिंह ने कहा –
“शहरवासियों का उत्साह देखने लायक है। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुजन सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति आस्था का परिचय देंगे। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को सनातन संस्कृति से जोड़ने का एक माध्यम है।”
कोषाध्यक्ष तरुण सिद्धावत ने कहा –
“पूरी शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था और अनुशासन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। हर गली-चौराहे पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समाज और संगठन तत्पर रहेंगे।”
बैठक में उपस्थिति
बैठक में समिति सचिव बनवारीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण सिद्धावत, कैलाश लखारा (सचिव, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन), पुखराज सुथार, मनीष गुप्ता, रतनलाल, भोपाल कुमार, आनन्द प्रजापत सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।