📰

भीनमाल में भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों का भव्य स्वागत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल

सर्वधर्म प्रार्थना व सांस्कृतिक समरसता के संदेश के साथ नगरवासियों की अनूठी पहल

भीनमाल ( 11 सितंबर 2025 ) भीनमाल में भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों के स्वागत हेतु नगरवासियों द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, अखिल भारतीय महाकवि माघ विकास संस्थान एवं विप्र फाउंडेशन जालोर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगा।


इस अवसर पर बाल मातृ शक्ति प्रज्ञा कौशल का विशेष आयोजन भी किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ महाकवि की नगरी में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ होगा, जिसका संचालन सीबीईओ गजेंद्र देवासी, निंबाराम चौधरी व लादूराम विश्नोई के निर्देशन में होगा।

विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

स्थानीय संघ सचिव डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में उप जिला कलक्टर मोहन कासनियां, स्काउट गाइड जनसंपर्क अधिकारी माणकमल भंडारी, डॉ. भूपेंद्र चौधरी, डॉ. जुगमल चौधरी, कोलाचंद सोनी, प्रेमाराम बंजारा, ओमप्रकाश महेश्वरी, प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे, नरेश अग्रवाल, पारस मोदी, मदन सुंदेशा, हाजी सतार खां और मांगीलाल गहलोत सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

राष्ट्र सेवा और सामाजिक एकता का संदेश

डॉ. व्यास ने कहा कि भारत स्काउट गाइड राष्ट्र सेवा का अभिनव प्रकल्प है, जो 36 कौमों को सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण की एकता के सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रहा है।

नगरवासियों की भागीदारी

इस भव्य समारोह की व्यवस्थाओं में वरिष्ठ जनसंपर्क प्रमुख माणकमल भंडारी, प्रदेश मंत्री विप्र समाज दिनेश दवे, वरिष्ठ स्काउटर नवाराम मुंथला काबा, शांतिलाल जीनगर, नारायण जीनगर, हमीरसिंह चारण, बलवत सारण, किशोर माली, महेंद्रसिंह, दिव्य ज्योति स्कूल, शिवशंकर संस्कृत स्कूल, विवेक जीनगर, रमेश जीनगर, नरोत्तम त्रिवेदी, वासुदेव अवस्थी, मनीष दवे, मुकेश शर्मा, मुकेश सोलंकी, मांगीलाल गहलोत, मोहब्बतसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।


भीनमाल नगर में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण और संस्कृतियों की एकता का सशक्त संदेश देगा।

Leave a Comment