📰

उम्मेदाबाद में बारिश से कच्चा मकान ढहा – लकवाग्रस्त गरीब परिवार का आशियाना मलबे में तब्दील

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद

उम्मेदाबाद (जालोर) ( 2 सितंबर 2025 ) तेज बारिश ने सोमवार को उम्मेदाबाद कस्बे में बड़ा हादसा कर दिया। नयापुरा मेघवालों का वास वार्ड संख्या 07 में लूका राम पुत्र जुहारा राम मेघवाल का कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। अचानक हुए इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गरीब परिवार का आशियाना पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

गौरतलब है कि लूका राम पहले से ही लकवे की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका जीवन केवल एक अंग पर ही निर्भर है। इतना ही नहीं, पात्र होने के बावजूद उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिससे आज भी उनका परिवार गरीबी और असुरक्षा के बीच जीने को मजबूर है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग सक्रिय हुआ। राजस्व भू निरीक्षक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पटवारी वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता में कोई देरी नहीं होगी और जल्द ही राहत पहुंचाई जाएगी।

👉 गरीब, लकवाग्रस्त लूका राम के मकान ढहने की यह घटना न केवल मानवीय पीड़ा को सामने लाती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि पात्र होने के बावजूद क्यों अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।


Leave a Comment