Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालौर ( 19 सितंबर 2025 ) जिले में शुक्रवार को जालोर तहसील की बिबलसर व सियाणा, आहोर तहसील के भैंसवाड़ा व भूती, भाद्राजून तहसील की बाला व नोसरा, सायला तहसील की दादाल व खेतलावास, बागोड़ा तहसील की सोबड़ावास व मोरसीम, भीनमाल तहसील की कावतरा व दासपा, जसवंतपुरा तहसील की चान्दुर व राजपुरा, रानीवाड़ा तहसील की आखराड व मेडा, सांचौर तहसील की भडवल व बिछावाडी एवं चितलवाना तहसील की डूंगरी व भीमगुडा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
जिले में आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 221 पॉलिसियों एवं किसानों को 1319 बीज के मिनी किट, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के 351 पॉलिसी का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के 42 नवीन बैंक खाते खोले गए तथा 478 बैंक खातों की ई-केवाईसी की गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 135, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 205, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 132 नवीन आवेदन प्राप्त हुए।
शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर


जिले में 20 सितम्बर को जालोर तहसील की चूरा व बाकरा, आहोर तहसील की बिठूडा व कवराडा, भाद्राजून तहसील की भाद्राजून व निम्बला, सायला तहसील की जीवाणा व बावतरा, बागोड़ा तहसील की जैसावास व नया मोरसीम, भीनमाल तहसील की जेरण व बोरटा, जसवंतपुरा तहसील की रामसीन व माण्डोली, रानीवाड़ा तहसील की धामसीन व धानोल, सांचौर तहसील की सेडीया व धमाणा एवं चितलवाना तहसील की खेजडिवाली व सिपाहियों की ढाणी ग्राम पंचायत में प्रातः 10.00 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नगर परिषद जालोर के वार्ड 4 से 7 तक के लिए शनिवार को भी आयोजित होगें शिविर

नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 4 से 7 तक के लिए 20 सितम्बर, शनिवार को नगर परिषद सभागार जालोर में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें नागरिकों के विभिन्न कार्य करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
25 सितम्बर, गुरूवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का होगा आयोजन –
जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी राजीव सुथार ने बताया कि रोजगार शिविर मेंं बेरोजगार आशार्थियों को स्थानीय व निजी क्षेत्र के नियोजकां द्वारा साक्षात्कार लेते हुए उन्हेंं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे तथा आशार्थियों को करियर संबधी परामर्श देने हेतु विशेषज्ञों द्वारा केरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि रोजगार सहायता शिविर हेतु इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक एवं अनुभव संबधी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित शिविर में भाग ले सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।