Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालोर ( 17 सितंबर 2025 ) सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत आकोली, तहसील जालोर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए अनेंक योजनाओं में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को लाभान्वित किया गया।

इसी कडी में प्रार्थी लाखाराम पुत्र कालाजी ने जालोर तहसील संजय बोहरा के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया कि राजस्व रिकार्ड में मेरी व मेरे भाईयों की जाति कुम्हार (प्रजापत) दर्ज है, जबकि हमारे समस्त दस्तावेजों में हमारी जाति रबारी (देवासी) दर्ज है। हमारी जाति गलत दर्ज होने से मुझे व मेरे भाईयों को कृषि संबंधित व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड रहा है।
जिस पर श्रीमान तहसीलदार महोदय के आदेशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर ही शुद्धि के दस्तावेज तैयार किए गए एवं राजस्व कर्मचारियों को नामांतरण भरने के निर्देश प्रदान कर, प्रार्थी एवं प्रार्थी के भाईयों को राहत प्रदान की गई।
शिविर में भोमिका का सत्यापन होने से अब मिलेगी पालनहार योजना की सहायता राशि
ग्रामीण सेवा शिविर बागरा में प्रार्थी भोमिका पुत्री अमराराम निवासी बागरा ने शिविर में पहुंचकर बताया कि पालनहार योजना में ओ.टी.पी. नहीं आने के कारण ई-मित्र पर सत्यापन नहीं हो रहा था। इसलिए यह काफी परेशान थे और पालनहार सहायता राशि इनके खाते में जमा नही होने की वजह से इन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
खण्ड विकास अधिकारी शिविर प्रभारी बागरा ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लाक प्रभारी को निर्देशित करते हुए प्रार्थी भोमिका पुत्री अमराराम की समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाया गया।

समस्या का समाधान होने पर प्रार्थी ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
रायपुरिया ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का हुआ आयोजन, योजना के बारे में दी जानकारी

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागदारी के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बुधवार को रायपुरिया ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 100 उद्यमियों ने भाग लिया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि विशेष शिविर में उद्यम की स्थापना/विस्तार/विविधीकरण/आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर ग्राम पंचायत के प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के जवानाराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
राशनकार्ड में त्रुटि का हुआ सुधार तथा राजस्व रिकॉर्ड में सम्मानजनक नाम किया दर्ज

सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बागरा तहसील जालोर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी जगदीश सुथार ने विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया कि राशन कार्ड में परिवादी के चाचा एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में त्रुटिपूर्ण दर्ज है जिस पर विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित पंचायत कार्मिकों द्वारा ऑनलाईन प्रकिया के तहत मौके पर ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम सुधार कर प्रार्थी को राशन कार्ड की नवीन प्रति उपलब्ध करवाई।
इसके अलावा राजस्व विभाग में प्रार्थीया सोनिया द्वारा राजस्व रिकार्ड जमाबंदी में पिता का नाम असम्मानजनक (रणीया) को सम्मानजनक करने के लिए परिवाद पेश किया जिस पर विकास अधिकारी ने निर्देशानुसार राजस्व कार्मिको द्वारा सम्मानजनक शुद्धि कर राणाराम किया गया।
शिविर के माध्यम से त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड सही होने तथा राजस्व रिकॉर्ड में नाम सम्मानजनक होने पर प्रार्थियों ने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।