📰

आहोर विधायक ने खोले चवरछा बांध के फाटक, जवाई नदी में छोड़ा पानी – किसानों की रबी की फसल होगी लहलहाती

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) आहोर क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को चवरछा बांध पूर्ण भराव होने पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधिवत रूप से बांध के फाटक खोलकर पानी जवाई नदी में छोड़ा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर की अध्यक्षता में पंचायत भवन चवरछा में बैठक हुई, जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कमांड क्षेत्र के सरपंच व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बांध की संपूर्ण भराव स्थिति से अवगत कराया और पानी छोड़े जाने का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से निर्णय होने पर विधायक राजपुरोहित ने फाटक खोल दिए।


विधायक ने कहा कि चवरछा बांध से छोड़ा गया पानी आसपास के गांवों के कुओं को रिचार्ज करेगा और भूजल स्तर बढ़ाएगा, जिससे किसानों को रबी की फसल की बुवाई व सिंचाई में बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने बांध को क्षेत्र की कृषि समृद्धि का आधार बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाने के प्रयास जारी रहेंगे।


इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता विजेश कुमार बालेचा, प्रशासक मोहनसिंह, राजू रावल, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


गौरतलब है कि हर वर्ष किसानों व ग्रामीणों की सहमति से बांध का पानी जवाई नदी में छोड़ा जाता है, जिससे खेती योग्य भूमि को सिंचाई का लाभ मिलता है और जल स्तर में वृद्धि होती है। इस बार भी पानी छोड़े जाने से चवरछा, हरजी, मनादर, झाडोली, बिठूड़ा सहित दर्जनों गांवों के किसानों को रबी की फसल में बड़ा फायदा मिलने वाला है।

Leave a Comment