📰

आवंटन सलाहकार समिति एवं तहसील स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालौर ( 16 सितंबर 2025 )  जिला परिषद सभागार में जालोर जिले के सभी ब्लॉकों की आवंटन सलाहकार समिति एवं तहसील स्तरीय सतर्कता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती नमिता नारवाल ने की।


बैठक में श्रीमती नारवाल ने समिति सदस्यों को उनके कार्य, अधिकार क्षेत्र एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समितियों की सक्रिय भूमिका से उचित मूल्य दुकानों पर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी ।


प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप परिहार ने उचित मूल्य दुकान आवंटन की प्राथमिकता श्रेणी, वरीयता क्रम और चयन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लागू दंड प्रावधानों से भी अवगत कराया।
प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती पदमा चौधरी ने गिव अप प्रक्रिया की जानकारी साझा की, वहीं राहुल दुबे ने सस्पेक्ट डाटा पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर समिति सदस्य अनुराधा कंवर, उत्तमचंद गर्ग, मूलसिंह, चन्द्रकांत सुन्देशा, रेखा देवड़ा, उर्मिला देवड़ा और इन्द्रसिंह देवड़ा उपस्थित रहे।

👉 बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि समितियां मिलकर खाद्य सुरक्षा एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थगित

जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट जालोर के भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित की जानी थी जिसे 17 सितम्बर से जिले में ग्रामीण सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविर के आयोजन के मध्यनजर स्थगित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने दी।

विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों का अध्ययन करवाने के लिए विद्या सम्बल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों से 26 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को दी जायेगी। गेस्ट फैकल्टी अध्यापक कक्षा 9-10 के लिए 350 रूपए प्रति घंटे एवं कक्षा 11-12 के लिए 400 रूपए प्रति घंटे मानदेय भुगतान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर से प्राप्त कर 26 सितम्बर, 2025 तक जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment