Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालोर ( 20 सितंबर 2025 ) JALORE NEWS प्रदेश भर में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विभाग की आयुक्त डाॅ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर डा. प्रदीप के गावंडे के दिशा निर्देशन में मसाला निर्माता फर्म पर कार्यवाही कर करीबन 1348 किलोग्राम मसाला सीज किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भैराराम जाणी ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार चल रहा है शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह द्वारा मसाला निर्माता फर्म मातेश्वरी मसाला प्रोडक्स वाराह नगर भीनमाल पर जांच की गई एवं मिलावट की आशंका से यहां से 750 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर एवं 548 किलोग्राम हल्दी पाउडर के नमूने लेकर जब्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी फर्म द्वारा निर्मित ब्राण्ड देरानी-जेठानी का लाल मिर्च पाउडर का नमूना पूर्व में अनसैफ पाया गया था जिसका चालान माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इसके अलावा शिकायत के आधार पर एक अन्य फर्म शेषेश्वर दूध डेरी पार्लर पुराना जुजाणी बस स्टेण्ड से दूध का नमूना लिया गया।
तीनो नमूनो को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजा जायेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।