📰

भंडारी भाईपा का 25वां वार्षिक रजत महोत्सव सम्मेलन 1 व 2 नवम्बर को

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल

भीनमाल ( 4 सितम्बर 2025 ) भंडारी भाईपा जिला जालोर द्वारा इस वर्ष रजत महोत्सव अवसर पर 25वां वार्षिक सम्मेलन दो दिवसीय भव्य आयोजन के रूप में 1 और 2 नवम्बर को मनाया जाएगा।

अध्यक्ष मदनराज भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 1 नवम्बर को धानपुर स्थित आशापुरा माताजी मंदिर परिसर से होगा। सुबह नाश्ते के बाद वार्षिक चढ़ावे, नये ट्रस्ट का चयन, बहुमान व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर का भोजन होगा और फिर वातानुकूलित बसों द्वारा श्रद्धालु आशापुरा माताजी पाटस्थान नाडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में फालना स्थित कमल विहार में सायं भोजन की व्यवस्था की गई है। नाडोल पहुंचने पर संध्या भक्ति और रात्रि विश्राम होगा।

दूसरे दिन 2 नवम्बर को नाडोल से दर्शन के बाद खेतलाजी, नारलाई और मुसाला महावीर में पूजा-अर्चना कर दोपहर का भोजन होगा। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु राणकपुर प्रस्थान करेंगे, जहां पर पूजा-दर्शन एवं सायं भोजन का आयोजन होगा। इसके बाद शाम को सभी वापसी करेंगे।

भंडारी भाईपा के सचिव शांतिकुमार भंडारी ने अधिक से अधिक समाजबंधुओं से सपरिवार भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि इस रजत महोत्सव को भव्य व यादगार बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने वाले महानुभाव अपने नाम व संख्या धानपुर पेढ़ी पर अथवा निकटतम ट्रस्टी से संपर्क कर पंजीकृत करवा सकते हैं।


Leave a Comment