पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 सितंबर 2025 ) भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 367 विद्यार्थी एवं 16 शिक्षक मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगीत से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के साथ हुआ। परिषद पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
गुरु-शिष्य परंपरा ही संस्कारों की धरोहर – आचार्य
समारोह के प्रमुख वक्ता नरेन्द्र आचार्य ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के जीवन में संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। गुरु के सानिध्य में ही विद्यार्थी सच्चे संस्कार प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं।
संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी – प्रजापत
शाखा अध्यक्ष अमृतलाल प्रजापत ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब उसमें संस्कार जुड़े हों। विद्यार्थी यदि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करेंगे, तो उनका जीवन सफल होगा। उन्होंने विद्यालय परिवार और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
प्रतिभावान छात्र-शिक्षक हुए सम्मानित
समारोह में 16 प्रतिभावान विद्यार्थियों और 16 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुरेश पारीख ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में उर्मिला खंडेलवाल ने परिषद की ओर से सभी का आभार प्रकट किया।


👉 यह भव्य आयोजन गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन की परंपरा को नई ऊँचाइयाँ देने वाला साबित हुआ, जिसने शिक्षा और संस्कारों के महत्व को फिर से रेखांकित किया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।