
जालोर। भील (राणा) समाज क्रिकेट प्रतियोगिता परगना कालंद्री 2025 का समापन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष नटवर सिंह ने शिरकत की और समाज के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “हार-जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं, या तो जीत मिलती है या सीख। भील समाज योद्धा समाज है जिसने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया।”
शिक्षा और समाज निर्माण पर जोर
समारोह में परगना कालंद्री अध्यक्ष गोगाराम ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा से जुड़कर समाज और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रतापराम, सुरेश भाई, संदीप भाई, मुकेश कुमार, भगाराम, रामाराम, जग्गू भाई, वासनाराम, लालाभाई, अर्जुन कुमार, दिनेश कुमार, पप्पू भाई, एवनाराम, पीराराम, कालूराम, गोविंद भाई, रमेश भाई, दयाराम, राजाराम, बसनाराम, थूखाराम, अशोक कुमार, रमेश कुमार, कैलाश कुमार, गोपाल कुमार, छगनलाल, कानाराम, इन्द्रलाल, पुनाराम, हंसाराम और प्रकाश कुमार शामिल रहे।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में मिली शानदार प्रतिस्पर्धा
मंच संचालन और कमेंट्री प्रताप राम और अशोक राणा ने की। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में परगना की कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कालंद्री विजेता बनी जबकि चड़ुआल उपविजेता रही।
- मैन ऑफ द मैच – सोपाराम
- निर्णायक – श्रवण कुमार और जीतू
समाजसेवियों का सहयोग
टूर्नामेंट में समाज के भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इनमें सताराम पुत्र ओटाराम, डायाराम पुत्र थूकाराम, वचनाराम ओटाराम, आजाराम पुत्र गणेशराम, गोपालराम, गणेशराम, छगनलाल सोमाराम, थूकाराम मोतीलाल, एवनाराम, फाकाराम छोगाराम, वचनाराम छोगाराम, पप्पू भाई अचलाराम, दिनेश कुमार सोमाराम, कालूराम मंछाराम, नवाराम चेलाराम, रमेश कुमार वागाराम, सुरेश कुमार ओटाराम और पीराराम समाराम सहित कई लोगों ने योगदान दिया।
समापन समारोह में कालंद्री परगना की राणा समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।