📰

भीनमाल में धुआंधार हॉकी मुकाबले – 601 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, माण्डोली नगर और कागमाला स्कूल का जलवा

By Shravan Kumar Oad

Published on:

District-level hockey tournament in Bhinmal 2025 with 601 players and multiple teams competing at Sukharaj Shivraj Stadium

दिनांक – (माणकमल भंडारी), भीनमाल।

भीनमाल के सुखराज शिवराज स्टेडियम में 69वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक रानीवाड़ा नारायणसिंह देवल, जबकि मनोहरलाल गोदारा (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, जालोर) और जसराज पुरोहित (भाजपा जिलाध्यक्ष) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

“38 टीमें, 601 खिलाड़ी – रोमांचक रहा टूर्नामेंट”

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता संयोजक लाधुराम विश्नोई, प्रधानाचार्य (रा.बा.उ.मा. विद्यालय) ने प्रतिवेदन पेश किया।

इस बार प्रतियोगिता में 38 टीमों के कुल 601 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नतीजे इस प्रकार रहे –

  • 17 वर्ष वर्ग (छात्र)
    🏆 प्रथम – रा.उ.मा.वि. कागमाला
    🥈 द्वितीय – रा.उ.मा.वि. चितरोडी
    🥉 तृतीय – रा.उ.मा.वि. माण्डोली
  • 17 वर्ष छात्रा वर्ग
    🏆 प्रथम – माण्डोली नगर
    🥈 द्वितीय – रा.उ.मा.वि. रायपुरिया
    🥉 तृतीय – रा.उ.मा.वि. जाक
  • 19 वर्ष छात्रा वर्ग
    🏆 प्रथम – रा.उ.मा.वि. माण्डोली नगर
    🥈 द्वितीय – रा.उ.मा.वि. कागमाला
    🥉 तृतीय – रा.उ.मा.वि. कोट कास्ता
  • 19 वर्ष छात्र वर्ग
    🏆 प्रथम – रा.उ.मा.वि. माण्डोली नगर
    🥈 द्वितीय – रा.उ.मा.वि. पादरली
    🥉 तृतीय – रा.मा.वि. पूनक कला

“खेलों से मिलती है ऊर्जा और आत्मविश्वास”

मुख्य अतिथि नारायणसिंह देवल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“खेल जीवन में उतने ही जरूरी हैं जितनी पढ़ाई। राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है।”

इसी तरह, मनोहरलाल गोदारा ने कहा –
“खेलों से नेतृत्व क्षमता, सामूहिकता, आत्मविश्वास और सामाजिकता का विकास होता है।”

खिलाड़ियों और अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम संयोजक लाधुराम विश्नोई ने सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों और दल प्रभारियों का आभार जताया। इस अवसर पर अतिथियों और भामाशाहों को साफा, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शहरवासियों की बड़ी मौजूदगी

समापन कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे –
नागरिक मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भामाशाह देवाराम, मागीलाल बोला, प्रकाश जांगू, हीरसिंह, राणाराम साहू, ईशराराम गोदारा, फूलचन्द केटर्स, सीताराम कणव, किशोर सांखला, जितेन्द्रकुमार महेश्वरी, भेरूसिंह राजपुरोहित, जगदीश भाई प्रजापत, रावलाराम ढाका, राकेशकुमार जाणी, चन्दाराम, डॉ. रामाराम, विक्रमकुमार माली, राजपुरोहित मावा भण्डार सांचौर, नवकार हॉस्पिटल प्रभारी, जय नारायण और मुकेश सोलंकी।

खेल मैदान में खिलाड़ियों के साथ-साथ शिक्षकों और नागरिकों की मौजूदगी ने इस प्रतियोगिता को और खास बना दिया।

भीनमाल की यह जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता साबित करती है कि ग्रामीण और शहरी स्तर पर भी खेलों को लेकर बच्चों और युवाओं में गजब का उत्साह है। माण्डोली नगर और कागमाला स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।

Leave a Comment