📰

भीनमाल में स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन: माणकमल भंडारी बोले – “अनुशासन का असली रास्ता यहीं से”

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Scout Guide annual meeting held at Bhinmal, leaders highlighting discipline, service, and mental development of students. (1)

(माणकमल भंडारी, भीनमाल)

भीनमाल।
स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन भीनमाल के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी और अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट के प्रभारी जिला कमिश्नर गजेंद्र देवासी मौजूद रहे।

अनुशासन की असली पाठशाला है स्काउट गाइड – भंडारी

मुख्य अतिथि माणकमल भंडारी ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था ही जीवन में अनुशासन लाने का सबसे बेहतर माध्यम है। यह संस्था हर विपत्ति और कठिन परिस्थिति में समाज की मदद करती है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि एक ऐसा परिवार है जो सेवा, साहस और अनुशासन का संस्कार देता है।

समाज सेवा के साथ मानसिक विकास – गजेन्द्र देवासी

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र देवासी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं। इनसे बच्चों का सर्वांगीण और मानसिक विकास होता है। इसलिए हर बालक-बालिका को स्काउटिंग से जुड़ना चाहिए, ताकि उनमें नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।

स्कूलों में सक्रिय स्काउटिंग की अपील

स्काउट सी.ओ. सवाईसिंह राठौड़ ने सभी विद्यालयों के प्रधानों से आह्वान किया कि वे अपने स्कूलों में सक्रिय रूप से स्काउटिंग का संचालन करें। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से जुड़े बच्चे भविष्य में समाज और राष्ट्र की सेवा में सबसे आगे खड़े रहते हैं।

आभार और मौजूदगी

कार्यक्रम में सचिव घनश्याम व्यास ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उकचंद, मानकचंद, अमराराम प्रजापत, शांतिलाल जीनगर, दिनेश जालोरी, हमीरसिंह, नारायणलाल, नवाराम, रेवतसिंह, विकास सहित कई संस्था प्रधान और स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का माहौल उत्साह और सेवा भावना से भरा हुआ था।

Leave a Comment