
सांचौर।
सांचौर के पास बोरली गांव स्थित मां आशापुरा धाम इस बार शारदीय नवरात्रि के रंगों से जगमगाने वाला है। नवरात्रि उत्सव के दौरान यहां धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगेगी।
आयोजन समिति ने बताया कि मंदिर प्रांगण में खासतौर पर माताओं और बहनों के लिए भक्ति नृत्य (गरबा महोत्सव) का आयोजन किया जाएगा, जहां परंपरा और आस्था के रंग एक साथ देखने को मिलेंगे।
दुर्गाष्टमी और नवमी पर विशेष आयोजन
दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर यज्ञ का आयोजन होगा। इसके साथ ही 11 वर्ष तक की कन्याओं का पूजन और कन्या भोज का भी कार्यक्रम रखा गया है, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा।
वहीं, दुर्गा नवमी की शाम 6 बजे शस्त्र पूजन के साथ शक्तिआराधना का यह महोत्सव विधिवत विसर्जित किया जाएगा।
इस बार रहेगा विशेष आकर्षण – सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी
आयोजक समिति के सदस्य सतीश सिंह राव बोरली ने बताया कि इस बार नवरात्रि महोत्सव में एक नया आकर्षण जोड़ा गया है। गांव के बच्चों और बच्चियों के लिए सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के जरिए बच्चों का धार्मिक ज्ञान मजबूत होगा और उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में गहराई से जानने का अवसर मिलेगा।
भक्ति, उत्साह और परंपरा से भरपूर यह नवरात्रि महोत्सव पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में उल्लास का माहौल लेकर आएगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।