📰

घर घर जाकर जालोर शहर में प्रसार प्रचार किया

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर ( 14  सितंबर 2025 ) 23 सितम्बर 2025 को  रावणा राजपूत समाज के आइकान हाईफा हिरो मेजर दलपतसिंह देवली के 107वे बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह एवं शोभायात्रा हेतु आज 14 सितम्बर रविवार को रावणा राजपूत युवा महासभा जालोर नगर युवा संगठन द्वारा जालोर नगर में घर घर जाकर सम्पर्क किया गया।


नगर अध्यक्ष भगवानसिंह परमार ने बताया कि जालोर के मुख्यालय पर स्थित मलकेष्वर मठ परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह एवं शोभायात्रा में रावणा राजपूत समाज के हर घर से प्रत्येक व्यक्ति को इस समारोह में भाग लेने हेतु जालोर शहर में घर घर जाकर युवाओं की टोलियों ने सम्पर्क कर उनको पिले चावल देकर आमंत्रण दिया।

साथ ही 23 सितम्बर 2025 के कार्यक्रम में सभी जालोर के समाज बंधु अपने कार्यस्थल का एक दिन का अवकाष रखकर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निवेदन किया गया।

 

प्रचार प्रसार हेतु लक्ष्मणसिंह मांगलिया दिलीपfसंह नाथावत नाथूसिंह सुरेन्द्रसिंह मेफावत केषरसिंह मांगलिया नरेन्द्रसिंह परमार सुरेन्द्रसिंह मांगलिया कुणालसिंह दहिया सहित कई युवाओं ने घर घर जाकर पिले चावल बांटे।

Leave a Comment