📰

बिशनगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने दिलाई स्वच्छ भारत की शपथ

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) नेहरू युवा केंद्र (मेरा युवा भारत), जालोर की ओर से ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2025’’ का आयोजन बिशनगढ़ ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोहिनूर में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता को जीवन का संकल्प मानते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई।


विद्यालय के प्रधानाचार्य अपाराम ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है और जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी यह अभियान सफल हो पाएगा।” उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।


कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, युवाओं और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा ‘‘प्लास्टिक मुक्त भारत’’ का संकल्प भी लिया गया। विद्यालय परिसर और आस-पास सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।


ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया जिससे आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अपाराम, बाबूलाल, हसाराम, अशोक, रमेश सोनी, रेखाराम, रघुनाथराम सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।


👉 इस आयोजन ने बिशनगढ़ क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने के साथ ही समाज को ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ का संदेश दिया।

Leave a Comment