पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 20 सितंबर 2025 ) JALORE NEWS आज सायला में दोपहर 3:00 पीएम बजे भंडारी धर्मशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम विधान सभा प्रभारी बेनीप्रसाद कटारिया के मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रभारी योगेन्द्र सिंह कुंपावत, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल एवं विधान सभा प्रत्याशी रमिला मेघवाल के विशिष्ट अतिथि, ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक में प्रभारीगण द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोरी के विरुद्ध ” वोट चोर गद्दी छोड़ ” हस्ताक्षर अभियान के तहत सायला ब्लॉक के समस्त कांग्रेसजन के हस्ताक्षर करवाकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित की ।


भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
आज की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी बेनी प्रसाद कटारिया ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से भाजपा की सरकार ने देश की संवैधानिक संस्थाओं का जमकर दुरुपयोग किया है, हाल ही में संसद के विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने सम्पूर्ण तथ्य एवं सबूतो के साथ भाजपा द्वारा देश भर में की गई वोट चोरी को उजागर किया लेकिन भाजपा के किसी नेता द्वारा वोट चोरी के मामले को लेकर आज दिन तक उचित जवाब नहीं दिया गया। केन्द्र सरकार द्वारा इनकम टैक्स, ईडी सहित चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रभारी योगेन्द्र सिंह कुंपावत ने कहा कि ब्लॉक के समस्त कांग्रेस जनों को भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी को आमजन तक उजागर करना चाहिए, साथ ही अपने संबंधित बूथ स्तरीय निर्वाचक नामावली में सही नामों को जोड़ना एवं गलत नामों को हटाना का कार्य करना चाहिए, उन्होंने एक एक मत की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक मत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि पीसीसी के निर्देशानुसार विगत 17 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान का जिला स्तरीय आगाज किया गया था, इसी कड़ी में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित की जा रहे है, अभियान को आगे बढ़ाते 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के मण्डल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक को विधानसभा प्रत्याशी रमिला मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वोट चोरी करके भारतीय संविधान को गहरी चोट पहुंचा रहे है। हम सभी कांग्रेसजन को गांव गांव, ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।




भाजपा से कांग्रेस में शामिल
बैठक के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मानाराम देवासी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल और ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत ने उन्हें कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेसजनों की रही भारी मौजूदगी
बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह चम्पावत, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव पन्नेसिंह पोसाणा, डाबली सरपंच हनुमान चौधरी ने संबोधित किया गया, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष मानाराम देवासी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल व ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह चम्पावत ने कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
बैठक का संचालन सुल्तान खान भाटी ने किया, बैठक में सुखदेव त्रिवेदी, हनवंतसिंह, लाल सिंह भुण्डवा, हिमताराम चौधरी, मांगीलाल भील, तलाराम माली, भरतसिंह दुधवा, नवाब खान, हमीराराम देवासी, मोहन जाट, पीरेखान, कोजेखान, हबताराम, हनीफ खान, बाबूसिंह तालियाना, फुसाराम पारंगी, हस्ताराम तालियाना, आसू खान पूनावास, नागेश जैन,



करताराम चौधरी, रामाराम चौधरी, जोइताराम भील, इन्द्रसिंह दहिया, देवाराम माली, मांगीलाल गर्ग, छगन राजपुरोहित, कमलसिंह, तगाराम, मुस्ताक खान, जाकिर खान, मोड़सिंह राजपुरोहित, जगदीश सरगरा, जितेन्द्र प्रजापत, चूनाराम वागरी, कृष्णकुमार वणिका, वगताराम भील, पहाड़सिंह दादाल,
नरपतसिंह राव, मंगलगिरी, विरमाराम चौधरी, चन्द्र शेखर ऐलाना, भोलाराम मेघवाल, अयूब खान जीवाणा, सदाम राजड, साजन खान, पृथ्वीसिंह भाटी, पुखराज सैन, उतमसिंह, नैनदान सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।