Reporter Shravan Kumar oad JALORE
जालोर ( 16 सितम्बर 2025 ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम बुधवार, 17 सितम्बर 2025 को दोपहर 12.30 बजे राजीव गांधी भवन, जालोर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सुमन यादव मुख्य अतिथि रहेंगी, जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल करेंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि देशभर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में “वोट चोरी के खिलाफ जनआंदोलन” चलाया जा रहा है। उसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। जालोर में आयोजित इस बैठक एवं अभियान के दौरान वोट चोरी का विरोध और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने की मांग को लेकर जनमत संग्रह के रूप में हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे।

कुम्पावत ने बताया कि जिला प्रभारी द्वारा जिले के समस्त कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर करवाकर उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में पीसीसी द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रभारी, विधायकगण, लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिला कार्यकारिणी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका/नगरपरिषद अध्यक्ष, पार्षद, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, अग्रिम संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भाग लेंगे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।