📰

जालौर में कांग्रेस का बड़ा कदम: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की हुई शुरुआत, राहुल गांधी के नेतृत्व में जनजागरण तेज

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Congress leaders launching 'Vote Chor Gaddi Chhodo' signature campaign in Jalore under the leadership of Rahul Gandhi

जालौर, 17 सितंबर 2025।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक और “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज राजीव गांधी भवन, जालौर में की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी सुमन यादव मुख्य अतिथि रहे, जबकि मंच पर पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक रतन देवासी, विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने की।

राहुल गांधी का खुलासा बना अभियान की वजह

प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़े वोट चोरी के बड़े सबूत उजागर किए हैं।
उन्होंने कहा – “राहुल गांधी ने देशवासियों को दिखा दिया है कि किस तरह भाजपा सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुँचा रही है। अब कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सही नाम जोड़ने और गलत नाम हटवाने का काम करेगा।”

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा

  • सुखराम विश्नोई (पूर्व मंत्री):
    “विपक्ष में रहते हुए हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के मुद्दों को उठाएं और इस हस्ताक्षर अभियान को बड़े स्तर पर सफल बनाएं।”
  • रतन देवासी (विधायक, रानीवाड़ा):
    “राहुल गांधी के खुलासे के बाद अब आमजन को समझ आ गया है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। हमें बूथ स्तर पर पूरी जिम्मेदारी से मतदाता सूची की जांच करनी होगी।”
  • भंवरलाल मेघवाल (जिलाध्यक्ष):
    “आज से जिले में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही इसे ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। यह अभियान केवल हस्ताक्षर नहीं बल्कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जनमत संग्रह है।”

कार्यक्रम में जुटे बड़े चेहरे

बैठक में आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालौर प्रत्याशी रमिला मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, महासचिव उम सिंह राठौड़ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने किया।

साथ ही, प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली, जिला संगठन महासचिव वीरेंद्र जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Comment