📰

जिला टेबल टेनिस संघ के चुनाव सम्पन्न, दवे अध्यक्ष व सोलंकी सचिव निर्विरोध निर्वाचित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल


जिला टेबल टेनिस संघ के चुनाव सम्पन्न, दवे अध्यक्ष व सोलंकी सचिव निर्विरोध निर्वाचित

भीनमाल ( 25 अगस्त 2025 ) जिला टेबल टेनिस संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव कार्यक्रम रविवार को मल्केश्वर मठ स्थित गुरुकुल क्लासेज़ में सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में राजस्थान टेबल टेनिस संघ के पर्यवेक्षक लालसिंह सांखला एवं ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक जितेंद्रसिंह सांखला मौजूद रहे।

चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया 10 से 15 अगस्त तक चली, जिसकी जांच 17 अगस्त को हुई। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक रही। सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन मिलने और जांच में वैध पाए जाने के बाद, संपूर्ण कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

इस चुनाव में चिरंजीलाल दवे अध्यक्ष तथा नाथू सोलंकी सचिव निर्विरोध चुने गए।
इसके अलावा –

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष : नरिंगाराम पटेल
  • उपाध्यक्ष : राजेंद्र गुप्ता, सपना बजाज, शैलजा माथुर
  • संयुक्त सचिव : भागीरथ गर्ग, बलवंतसिंह तुरा, निशा कुट्टी
  • कोषाध्यक्ष : विकास सोलंकी
  • कार्यकारिणी सदस्य : राजेंद्र माहेश्वरी, मंगलसिंह बालोत, किशोरकुमार सांखला, राजकुमार चौहान, रमेश सोलंकी
  • स्पोर्ट्सपर्सन प्रतिनिधि : रामदास कुट्टी, नीता कुट्टी
  • एथलेटिक्स कमीशन : मुनिराजसिंह, सूरज सुंदेशा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नव निर्वाचित सचिव नाथू सोलंकी ने कहा कि आने वाले समय में जिले के खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और शीघ्र ही जालोर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान जबरसिंह देवड़ा, गणपतसिंह बगेड़िया, रवि सोलंकी, सुरेश सुंदेशा, भरतसिंह भोजाणी, महेश भट्ट, ओमप्रकाश आर्य, मूनसिंह राठौड़, रतन सुथार, जोगाराम मीणा, अंबिकाप्रसाद तिवारी, इंद्रसिंह राजपुरोहित, दिग्विजयसिंह दहिया, चंदनसिंह बालोत, मुकेश राजपुरोहित, मीना परमार, कल्पेश बौहरा, अविनाश परमार, सौरभ सोलंकी, उत्तम परमार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।


Leave a Comment