📰

दिल्ली: कृष्ण छठी पर बच्चों की फरमाइश पूरी, वांछित फाउंडेशन ने खिलाए कढ़ी-चावल और फल

By Shravan Kumar Oad

Published on:

delhi-krishna-chhathi-vanchit-foundation-bachchon-ko-kadhi-chawal

नई दिल्ली।
कृष्ण जन्माष्टमी के छह दिन बाद मनाए जाने वाले कृष्ण छठी उत्सव पर दिल्ली की स्वरूप नगर बस्ती में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। उनकी मांग पर वांछित फाउंडेशन दिल्ली टीम ने कढ़ी-चावल और फलों का प्रसाद वितरित किया।

इस आयोजन में फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की छठी सिर्फ एक धार्मिक परंपरा ही नहीं, बल्कि आनंद और आस्था का संगम है। इस दिन भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री और कढ़ी-चावल का भोग लगाया जाता है, जैसे यशोदा ने कृष्ण के जन्म के बाद उनकी छठी पर किया था।

बच्चों ने इस मौके पर कान्हा के भजनों और संगीत पर नृत्य किया और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने सभी को कृष्ण छठी की शुभकामनाएं देते हुए कहा—
“आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।”

इस आयोजन में वांछित फाउंडेशन दिल्ली टीम से विवेक मिश्रा, साक्षित मेहरोत्रा, सुषमा राजौरा कटारिया, ग्रेटी, उर्मिला शर्मा, पूजा चौहान, सरोज नेगी और खुशी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

Leave a Comment