जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 28 अगस्त 2025 ) जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर की चिकित्सा योजनाओं, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए सभी अस्पतालों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाइयों और आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलेभर में एंटीलार्वल गतिविधियां, फॉगिंग, कीटनाशक दवा छिड़काव और जागरूकता अभियान नियमित रूप से किए जाएं।
मुख्यमंत्री योजनाओं की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व नि:शुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
टीबी मुक्त भारत अभियान पर जोर
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वल्नरेबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग कर टीबी रोग की शीघ्र पहचान, जांच व उपचार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नाट टेस्ट बढ़ाने और जागरूकता गतिविधियों को गति देने पर भी बल दिया।
अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर सख्ती
कलेक्टर ने एनसीडी कार्यक्रम, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, परिवार कल्याण, अनीमिया मुक्त राजस्थान, संस्थागत प्रसव व संपूर्ण टीकाकरण में धीमी प्रगति वाले संस्थानों को चेतावनी दी कि वे कार्य में सुधार लाएं।
आयुष्मान योजना व शिकायत निस्तारण
बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत क्लेम में लगी आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को समय पर निपटाकर परिवादियों से संवाद करने को भी कहा।
हरियालो राजस्थान अभियान
कलेक्टर ने मानसून के दौरान हरियालो राजस्थान व “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को गति देने, वृक्षारोपण करने और उनकी टैगिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. चंद्रशेखर गजराज, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, उप नियंत्रक डॉ. कमलेश मीणा, एनएचएम डीपीएम चरण सिंह, सभी ब्लॉक सीएमओ सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।