पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 सितंबर 2025 ) शिवराज स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. समरजीत सिंह, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र देवासी, विशिष्ट अतिथि देवाराम जंवर, मञ्जुलता गोस्वामी, चन्दाराम एवं नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता संयोजक लादूराम विश्नोई, प्रधानाचार्य सुआबाई सुमेरमल लुकड़ व सीताबाई किशोरमल लुकड़ ने जानकारी दी कि इस जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 38 टीमों के 577 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
👉38 टीमें
👉 577 खिलाड़ी
भाग ले रहे हैं।
🎤 नेताओं ने दिया खिलाड़ियों को संदेश
उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ. समरजीत सिंह ने कहा— “मैं स्वयं हॉकी खिलाड़ी रहा हूं। खेल जीवन में अनुशासन, संघर्ष और सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इस पर हमें गर्व होना चाहिए।”
वहीं अध्यक्ष गजेन्द्र देवासी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिकता का विकास होता है।



🎖️ पहला मैच रोमांचक रहा
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रा.उ.मा.वि. रंगाला और रा.उ.मा.वि. चितरोड़ी के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में चितरोड़ी की टीम 3 गोल से विजयी रही और प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत दर्ज की।
इस अवसर पर संयोजक लादूराम विश्नोई ने सभी दल प्रभारियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया तथा भामाशाहों का सम्मान किया।
👉 जिलेभर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और विजेता टीमें आगे राज्य स्तरीय मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।