वांछित फाउंडेशन ने गांधीसागर विद्यालय में बच्चों को शिक्षण सामग्री व पानी की बोतलें वितरित की, शिक्षकों का हुआ सम्मान
गांधीसागर (मध्यप्रदेश )( 21 अगस्त 2025 ) वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. सुनीता मेहरोत्रा के मार्गदर्शन में वांछित फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा गांधीसागर नंबर 3 एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को शैक्षणिक सामग्री और पानी पीने की बोतलें वितरित की गईं तथा विद्यालय के शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय गोपाल सिंह सिसोदिया ने वांछित फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि –
“स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन का आधार है, और इस तरह के प्रयास समाज में नई दिशा देने वाले हैं।”
निर्धन व मेधावी छात्र हुए लाभान्वित
फाउंडेशन द्वारा विशेष रूप से निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेट स्वरूप प्रदान की गई। इसके साथ ही विद्यालय स्टाफ को भी उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मान पत्र व उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में रही बड़ी सहभागिता
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गोविन्द सिंह पिपलिया जती और मनीष परिहार,
सोनू भारती, कृष्णकांत गोस्वामी, सुदर्शन शर्मा, दिनेश शर्मा, गौरीलाल गुर्जर, पवन नकड़ा, पुरन माटा, शैतान गुर्जर, सुधीर कुमार वप्ता, अजय बालसुरी, श्याम धाकड़, जगदीश, प्रवीण शर्मा, सीमा तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापिका ने व्यक्त किया आभार
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने वांछित फाउंडेशन मध्यप्रदेश टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि –
“फाउंडेशन के सामाजिक कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बच्चों को शिक्षण सामग्री और पानी की बोतलें देकर न सिर्फ उनकी शिक्षा में सहयोग किया गया है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई है।”
समाज में सकारात्मक परिवर्तन की पहल
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव और जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।