
जालौर, 5 सितम्बर 2025।
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर जालौर में अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने एक खास पहल की। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इस अवसर पर डॉ. रमेश चौधरी और दंत चिकित्सक डॉ. अहराज शम्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने न केवल मरीजों से मुलाकात की, बल्कि उन्हें जल्द स्वस्थ होने की दुआएँ भी दीं।
पैगंबर का पैगाम: अमन और इंसानियत
महासंघ के प्रदेश सचिव शहजाद खान ने कहा – “पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन, मोहब्बत, इंसानियत और रहमत का संदेश दिया। हमारा फर्ज है कि हम इस पैगाम को समाज तक पहुंचाएं और आपसी मोहब्बत को मजबूत करें।”
इस मौके पर देश की सलामती और भाईचारे की दुआ भी की गई।
सामाजिक समरसता की दिशा में कदम
अल्पसंख्यक महासंघ ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ कर्मचारियों और अधिकारियों के हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सामाजिक समरसता के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। मरीजों को फल वितरण जैसे कार्यक्रम समाज में मेलजोल और भाईचारे को और मजबूत बनाते हैं।
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
फल वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रमजान खान, महामंत्री फिरोज खान, प्रधानाचार्य अमजद खान, पीटीआई महबूब खान, नूर मोहम्मद, रफीक मोहम्मद एच, इंसाफ अली, सद्दाम हुसैन, आमिर शेख, वसीम अकरम, अब्दुल गफ्फार, शौकत खान, शकील खान समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।