📰

225 ग्रामीणों की हुई आंखों की जांच, 8 मरीजों को उदयपुर रेफर – नि:शुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार नटवर सिंह  सिरोही

सिरोही ( 12 सितंबर 2025 ) ग्राम पंचायत खाम्बल में तारा संस्थान एवं एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 225 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 8 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उदयपुर रेफर किया गया। वहीं अन्य जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए।

समाजसेवी शैतान सिंह ने कहा कि “ग्रामीणों की मांग उनकी सेवा ही मुख्य है, कोई भी पैसे के अभाव में अंधा नहीं हो, यही हमारा उद्देश्य है।”

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रीतेश टांक ने मरीजों की बारीकी से जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी प्रिंस व महेंद्र मेघवाल, शिविर प्रभारी नटवर सिंह एवं गणपत लाल की मौजूदगी में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment