Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालोर ( 10 सितम्बर 2025 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को फर्टिलाईजर डिस्ट्रिब्यूशन टास्क फोर्स की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर में खरीफ व आगामी रबी सीजन के लिए उर्वरकों की उपलब्धता, खपत व वितरण को लेकर गहन मंथन किया गया।
एडीएम मेवाड़ा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने उर्वरकों की जमाखोरी व कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए उर्वरक निरीक्षकों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ईफको जालोर के श्रेयांश गुप्ता को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी केवल कृषकों को समझाईश के उपरांत ही वितरित करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बैठक में खरीफ-2025 में उर्वरकों की आपूर्ति, खपत, वर्तमान स्टॉक व रबी-2025 की मांग का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, ईफको जालोर से श्रेयांश गुप्ता, कृभको से विष्णु कुमार, सीएफसीएल से दीपक राजपुरोहित, एनएफएल जोधपुर से दीनाराम व सहकारिता विभाग से कृष्ण माली मौजूद रहे।
👉 बैठक में यह भी तय किया गया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उर्वरक वितरण पूरी तरह पारदर्शिता के साथ हो।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।