📰

खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : राणाराप्रावि गंगारी नाड़ी में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार टिकमाराम भाटी भीनमाल

भीनमाल ( 11 सितंबर 2025 ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगारी नाड़ी, भागलसेफ्टा में आयोजित 11 वर्षीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भागलसेफ्टा सरपंच तुलसाराम राणा, अध्यक्षता पीईईओ दिनेश कुमार बालोत एवं विशिष्ट अतिथि उपसरपंच हरदान सिंह व मीठू सिंह रहे।


इस मौके पर सरपंच राणा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल अनुशासन, भाईचारा और स्फूर्ति का भाव जगाते हैं। नियमित खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। पीईईओ दिनेश कुमार बालोत ने कहा कि अध्ययन के साथ खेलों में भागीदारी से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।

आयोजक सचिव अजय कुमार गर्ग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता की उपलब्धियों का विवरण दिया।

छात्र वर्ग में कबड्डी में सरस्वती विद्या मंदिर दासपा, खो-खो में बाल हनवंत नवापुरा, 50 मीटर दौड़ में राउप्रावि झांगर की ढाणी, 100 मीटर दौड़ में राप्रावि गाला की ढाणी नासोली, रिले दौड़ में राउमावि रुचियार, लंबी कूद में आरके बाकाणी भागलसेफ्टा और जिम्नास्टिक में राप्रावि गंगारी नाड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
छात्रा वर्ग में कबड्डी में राप्रावि गलबाजी की ढाणी कोरा, खो-खो में बाल हनवंत उप्रावि नवापुरा, 50 मीटर दौड़ में संस्कार विद्या मंदिर नासोली, 100 मीटर दौड़ में बाल हनवंत उप्रावि नवापुरा, रिले दौड़ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासपा, लंबी कूद में राप्रावि गंगारी नाड़ी भागलसेफ्टा तथा जिम्नास्टिक में सरस्वती विद्या मंदिर दासपा विजेता रहे।

विजेता खिलाड़ियों को भामाशाहों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वचन सिंह चौहान, बाबूराम प्रजापत, जीवसिंह चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, वागसिंह चौहान, लीलाराम पुरोहित, कुंदन सिंह चौहान, गोदाराम मेघवाल, बगदाराम देवासी, गणपत सिंह चौहान, उत्तम सिंह, उदयसिंह चौहान, शैतान सिंह चौहान, भबूता राम प्रजापत, छतर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।


निर्णायक व आयोजन समिति से जुड़े मनोहरलाल, मेहबूब खान, दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार बालोत, रुस्तम अली, प्रदीप कुमार, दलपत सिंह, गोपाल कुमार प्रजापत, दानाराम प्रजापत, दीनदयाल, रोहिताश्व कछवाह, हितेंद्र मेहता, उषा परमार, सपना सोढा, लाखाराम सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Comment