📰

उम्मेदाबाद में गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम, कॉलोनियों में हुई गणपति बप्पा की स्थापना

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद


10 दिन तक चलेंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उम्मेदाबाद ( 28 अगस्त 2025 ) गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को पूरे गांव में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज सुनाई दी। गांव की विभिन्न कॉलोनियों, मोहल्लों और गलियों में आकर्षक पंडाल सजाकर विधि-विधान के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई।

भव्य जुलूस और वरघोड़ा

गांव में गांजे-बाजे, डीजे की धुनों और वरघोड़ा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। श्रद्धालु नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए पंडालों तक पहुंचे। वहां मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा को विधिवत विराजमान किया गया।

व्यापार मंडल और ग्रामीणों का सहयोग

इस आयोजन में व्यापार मंडल सदस्यों की ओर से विशेष रूप से व्यवस्था की गई। गांव के युवा, महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरे उत्साह के साथ उत्सव में सहभागिता निभाई।

10 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम

गांव में गणेश चतुर्थी के इस महोत्सव को लेकर आगामी 10 दिनों तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में भक्ति-भावना, सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।


Leave a Comment