
जालोर (श्रवण कुमार ओड़) – गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को शहर में आस्था और उमंग का रंगीन संगम देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद से प्रेरित सनातन महोत्सव समिति की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ तिलक द्वार स्थित रामदेवजी मंदिर पर साधु-संतों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
समिति संयोजक अंबालाल व्यास ने बताया कि शोभायात्रा तिलक द्वार से शुरू होकर गांधी चौक पहुंची, जहां गणपति मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद यात्रा सूरजपोल, भगतसिंह स्टेडियम, राजेंद्र नगर, अस्पताल चौराया, हरिदेव जोशी सर्किल, पंचायत समिति, बड़ी पोल और घांचियों की पिलानी से होती हुई भारत माता चौक तक पहुंची।
रथ, ट्रैक्टर, बैंड-बाजा और डीजे ने बढ़ाया उत्साह
समिति सचिव बनवारीलाल शर्मा के अनुसार, शोभायात्रा में इस बार 5 रथ, 16 ट्रैक्टर, बैंड-बाजा, नासिक ढोल, घोड़े और डीजे की धुन पर थिरकते युवक-युवतियां आकर्षण का केंद्र रहे। शहरभर की झांकियों और समाज की भागीदारी ने इस यात्रा को और भी खास बना दिया।
यात्रा मार्ग पर विभिन्न समाजों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर, जलपान और फलाहार की व्यवस्था करके श्रद्धालुओं का स्वागत किया। खासतौर पर सब्जी मंडी व्यापारी संगठन ने ट्रैक्टर पर फलाहार का वितरण किया।
शोभायात्रा का समापन फिर से तिलक द्वार स्थित रामदेवजी मंदिर में हुआ, जहां साधु-महात्माओं ने भगवान गणपति महाराज की महाआरती की। इस दौरान दी जनरल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से श्रद्धालुओं को लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया और कार्यकर्ताओं के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गई।



पानी की बोतलें बांटकर किया स्वागत
हिंदू युवा संगठन संस्था की प्रेरणा से भामाशाह मदन सिंह गहलोत (गणेश बैंगल्स) और सहयोगी बाबूजी ने भक्त प्रहलाद चौक पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जल व्यवस्था की। श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें वितरित की गईं।
संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पंवार ने बताया कि मदन सिंह गहलोत हर धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं और इस बार भी गणेश चतुर्थी में उनकी सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर भवानी सिंह पंवार, भारत सिंह पंवार, रूपरा राम माली, शंकर घांची, पप्पू यादव, बाबाजी, शेरू भाई, जसवंत सिंह गहलोत, मीठालाल माली सहित कई लोगों ने व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।