📰

आहोर में गर्ग समाज ने धूमधाम से मनाया महर्षि गर्गाचार्य जन्मोत्सव

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार अमृत सिंह आहोर

ऋषि पंचमी पर गर्ग छात्रावास परिसर में हुआ भव्य आयोजन

आहोर ( 28 अगस्त 2025 ) आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर गर्ग (गुरु) समाज, आहोर की ओर से महर्षि गर्गाचार्यजी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गर्ग समाज छात्रावास, आहोर परिसर में किया गया, जहां पूजन-अर्चन, दीप प्रज्वलन और आरती के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ।

समाजबंधुओं की रही सहभागिता

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। इनमें श्री वस्तीमलजी गर्ग रोडला, पारसमलजी गर्ग हरजी, निरंजनलालजी सोलंकी सनवाडा, भरतजी सोलंकी सनवाडा, अमृतलालजी गर्ग गुडाबालोतान, मिश्रीरामजी गर्ग भवरानी, महेन्द्रजी गर्ग वेडिया, लखनजी गर्ग थुम्बा, योगेशजी सोलंकी सनवाडा, राजदीपजी गर्ग, हितेशजी सोलंकी सनवाडा, सुरेशजी गर्ग खारा, रमेशजी वेडिया, प्रवीणजी कांबा, पुखराजजी आहोर, सुरेशजी कुमार बुडतरा, प्रभुजी खारा, राजूजी खारा, गोविंदजी दयालपुरा, रमेशजी दयालपुरा सहित अन्य समाजबंधुओं ने उपस्थित रहकर महर्षि गर्गाचार्यजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के प्रति अपनी सहभागिता निभाई।

महेन्द्रजी गर्ग वेडिया ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा

गर्गाचार्य जन्मोत्सव कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा महेन्द्रजी गर्ग वेडिया एवं उनकी टीम द्वारा तैयार की गई थी। सभी ने उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आयोजन की सराहना की।

श्रद्धा और उत्साह का माहौल

पूरे कार्यक्रम में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का भाव देखने को मिला। आयोजन स्थल पर समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और महर्षि गर्गाचार्यजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


Leave a Comment