पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 अगस्त 2025 ) गायत्री शक्तिपीठ में कन्या कौशल अभिवर्धन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में कन्याओं को संस्कार, यज्ञ विधि एवं गायत्री साधना से परिचित करवाते हुए जीवन निर्माण की दिशा में प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर महेश व्यास ने कहा कि माँ अपने बच्चों के लिए शास्त्र और पिता शस्त्र का कार्य करते हैं। दोनों का उद्देश्य संतान का मंगलमय व उज्ज्वल भविष्य गढ़ना होता है। अतः माँ-पिता एवं गुरु के प्रति सदैव आदर भाव रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र लेखन से शरीर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और यह रक्षा कवच का कार्य करता है। दैवीय वातावरण में विचार सकारात्मक बनते हैं और नकारात्मकता स्वतः दूर हो जाती है।शान्तिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि संस्कार अनगढ़ मानव को महामानव बना देते हैं। इसलिए राष्ट्र व धर्म की उन्नति हेतु बालिकाओं का संस्कारित व सुशिक्षित होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में सरोज राजपुरोहित, पुष्पा शर्मा, सीमा शर्मा, राणमल शर्मा, जसराज सुथार, बंशीधर राठी, नरेंद्र आचार्य, चतुर्भुज राठी, अन्नतप्रसाद वैष्णव, अर्जुनसिंह राव, प्रदीप शर्मा, नरपत गर्ग सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।