एसीबी के जाल में फंसा सरकारी डॉक्टर, 2 हजार में बेचा ईमान — मेडिकल सर्टिफिकेट के एवज में मांग रहा था रिश्वत – JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 19 अगस्त 2025 ) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जालोर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. कानाराम पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी डॉक्टर पीड़ित से मेडिकल सर्टिफिकेट (चोट प्रतिवेदन) जारी करने के एवज में 2,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
परिवादी ने दर्ज कराई शिकायत
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने जालोर एसीबी इकाई को शिकायत दी थी कि उसके साथ हुई मारपीट के प्रकरण में मेडिकल रिपोर्ट जारी करने के लिए डॉ. कानाराम पैसे मांग रहे हैं। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
ट्रैप में हुआ गिरफ्तार
एसीबी डीएसपी मांगीलाल रोठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार (19 अगस्त) को ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान डॉक्टर कानाराम को परिवादी से 2,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी
एसीबी जोधपुर रेंज उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और डॉक्टर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी है।
स्वास्थ्य विभाग पर बढ़ी निगरानी
राजस्थान में एसीबी लगातार विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस रही है। अब तक पुलिस, प्रशासन, न्यायालय से जुड़े कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग पर भी एसीबी की विशेष निगाह है। जालोर का यह मामला भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसने सरकारी चिकित्सा सेवाओं की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।