📰

नंदगांव गौशाला में 30 क्विंटल अनाज व 1.35 लाख रुपये की नकद राशि अर्पित, गुरुवर दत्तशरणानन्दजी महाराज ने दिया आशीर्वाद

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान

सांथू के ग्रामीणों ने दिखाई गौ सेवा की मिसाल

मोदरान / सांथू ( 11 सितंबर 2025 ) गौ सेवा के प्रति समर्पण और आस्था की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सांथू गांव के ग्रामीणों ने नंदगांव गौशाला में भव्य योगदान किया। गांव के प्रत्येक घर से सहयोग जुटाकर ग्रामीणों ने करीब 30 क्विंटल अनाज व 1.35 लाख रुपये की नकद राशि गौशाला को अर्पित की।


गांव से लगभग 100 श्रद्धालुओं का जत्था बस द्वारा नंदगांव पहुंचा। जहां उन्होंने गोपाल जी की प्रतिमा के दर्शन किए और गुरुवर दत्तशरणानन्दजी महाराज के श्रीमुख से कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


इस अवसर पर गुरुवर दत्तशरणानन्दजी महाराज ने कहा कि “सांसारिक कार्यों के साथ-साथ मानव को गौ सेवा में भी अग्रणी रहना चाहिए। गौ सेवा ही सच्ची और पवित्र सेवा है।”


श्रद्धालुओं ने गौ माता को चुनरी ओढ़ाकर पूजन-अर्चन भी किया।

जत्थे में गुमान सिंह जीपोंनी, भीमराज ढालतर, मोमतराज दोलोणी, हरिशंकर, कालू सिंह, भंवरलाल, जेठूसिंह, त्रिलोक सिंह, नारायणलाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

👉 यह आयोजन न सिर्फ ग्रामीण एकता का प्रतीक बना बल्कि समाज को गौ सेवा के लिए प्रेरित करने वाला ऐतिहासिक क्षण भी साबित हुआ।

Leave a Comment