📰

हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल ऐलाणा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

By Shravan Kumar Oad

Published on:

उम्मेदाबाद (रमेश कुमार परमार) – हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल ऐलाणा में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।

सरपंच ने किया ध्वजारोहण

मुख्य अतिथि ऐलाणा सरपंच गीता कुमारी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। बच्चों ने सूर्य नमस्कार और व्यायाम प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।

बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियां

बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण झांकी और राजस्थानी वेशभूषा में प्रस्तुतियां खास आकर्षण रहीं।

पुरस्कार और मिष्ठान वितरण

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के भामाशाह पोलाराम चौधरी और दलाराम माली ने बच्चों को पुरस्कार और मिष्ठान वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने आज़ादी के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।

व्यवस्थाओं में दिखी टीम स्पिरिट

विद्यालय स्टाफ – राजेश कुमार राठौड़, मानाराम, तलसाराम, काजल दवे, सावित्री कुमारी, मुस्कान कुमारी और अनीता कंवर ने व्यवस्थाओं को संभालने में अहम भूमिका निभाई।

ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी

गांव की महिला-पुरुष और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment