
भीनमाल – 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदिरा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति का शानदार नजारा देखने को मिला। समारोह की शुरुआत नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष और जोधपुर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने ध्वजारोहण कर की।
“देशभक्ति से बढ़कर कुछ नहीं”
मुख्य अतिथि भंडारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा –
“कवि माघ और ब्रह्मगुप्त की यह कर्मभूमि हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हर व्यक्ति के दिल में देशभक्ति का जज़्बा होना चाहिए।”
विद्यालय के संस्थापक बागाराम मेघवाल ने कहा कि जीवन में देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी मोडाराम पुरोहित ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पीराराम बंजारा और युवा मंच अध्यक्ष मुकेश सोलंकी मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से भरे शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिन्हें सभी ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि भंडारी ने बोर्ड कक्षाओं और अन्य परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा
मंच संचालन किशोर कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्षों से निराश्रित बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस साल भी 45 बच्चों को मुफ्त पढ़ाई का अवसर दिया गया है।
समारोह में मौजूद रहे
इस मौके पर प्रधानाचार्य महावीर परमार, डॉ. रायमल चौधरी, भैरसिंह सहित विद्यालय स्टाफ – दिनेशकुमार, प्रदीपकुमार, दिनेश सुंदेशा, विनोदकुमार, रामलाल, हेमलता, पुष्पा, अनीता, प्रियंका और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।