Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालोर ( 8 सितम्बर 2025 ) जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों, पुलियों, रपटों, सरकारी भवनों और पेयजल-विद्युत व्यवस्थाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की आपात बैठक ली और सभी विभागों को त्वरित राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि –
क्षतिग्रस्त सड़कें, पुल, विद्युत खंभे व ट्रांसफार्मर तुरंत दुरुस्त किए जाएं।
जर्जर सरकारी भवनों, स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव आपदा राहत विभाग को भेजे जाएं।
शहर व गांवों में जलभराव की निकासी सुनिश्चित की जाए और एंटी लार्वा छिड़काव व एमएलओ का छिड़काव किया जाए।
पशुपालन विभाग खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाए।
कृषि विभाग फसल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
चिकित्सा विभाग पानी जनित व मौसमी बीमारियों से बचाव की पूरी तैयारी रखे।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की प्रमुख सड़कों व गलियों का सर्वे कर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करें और जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर निकासी की व्यवस्था करें।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने और आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में विभागीय समन्वय सबसे अहम है।
बैठक में जिला परिषद सीईओ नंदकिशोर राजोरा, सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, पीएचईडी के एसई संजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एसई शंकर सुथार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


जिला कलेक्टर प्रदीप ने दिया आदेश सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं
जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, रपट, पुलिए, विद्युत खम्भों, ट्रांसफाॅर्मर, पेयजल पाइपलाईन के मरम्मत कार्य करवाने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जलभराव वाले क्षेत्रों का सर्वे करवाते हुए एमएलओ के छिड़ाकाव एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी करने के निर्देश दिए। उन्होनें पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुओं में होने वाली संभावित खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की बात कहीं। उन्होनें कृषि विभाग को फसल खराबे का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर को सर्वे करवाकर क्षतिग्रस्त हुए प्रमुख मार्गों एवं गलियों में मरम्मत कार्यों को जल्द शुरू करने तथा साथ ही जल भराव क्षेत्रों का मुआयना कर निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने पेयजल, डिस्कॉम, मेडिकल, पशुपालन आदि के विभागीय कंट्रोल रूम को रांउड दी क्लाॅर्क संचालित करने तथा समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त आमजन की प्रत्येक शिकायत का त्वरित रूप से निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मानसून के दौरान जर्जर व क्षतिग्रस्त हुए सरकारी भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी शैक्षणिक इमारत, सड़कों के रिपेयरिंग हेतु प्रस्ताव आपदा राहत विभाग को भिजवाने हेतु निर्देशित किया ।
गुरूवार को ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन
जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले के ब्लाॅक मुख्यालयों पर 11 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सितम्बर माह के द्वितीय गुरूवार 11 सितम्बर को ब्लाॅक स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शुक्रवार को
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 39वीं मासिक बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में दिनांक 12.09.2025 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।