Reporter Shravan Kumar Od Jalore
भीनमाल ( 14 सितंबर 2025 ) Jalore Accident राजस्थान में भीनमाल सड़क मार्ग पर तहसील कार्यालय के पास रविवार को सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बालिका को स्कूटर चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतिभा पुत्री रामरस गुर्जर निवासी बालौली जिला सवाई माधोपुर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी।
स्थानीय लोग मासूम को उपचार के लिए जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता रामरस गुर्जर जसवंतपुरा ब्लॉक के शिवगढ़ भील बस्ती में सरकारी अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं।

स्कूटर चालक ने मारी टक्कर
सवेरे बालिका अपने आवास से सड़क पार कर दुकान पर जा रही थी। इस दौरान स्कूटर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान आसपास के दुकान वाले मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लगातार हो रही घटनाएं
जसवंतपुरा भीनमाल सड़क मार्ग पर तहसील मुख्यालय के पास पिछले 6 महीना के दौरान एक दर्जन से ज्यादा दुर्घटना घटित हो चुकी है, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि स्मारक पर स्पीड ब्रेकर के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक यह कार्य नहीं हो पाया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।