📰

राज्य स्तरीय जूडो से पूर्व जालौर में जिला ट्रायल 25 अगस्त को

By Shravan Kumar Oad

Published on:

jalore-judo-district-trial-25-august-2025

जालौर, 22 अगस्त 2025।
जिला जूडो संघ जालौर की बैठक चंदनसिंह चंपावत के सानिध्य और जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह नारनाडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तय किया गया कि भरतपुर में होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तर पर ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

ट्रायल की तारीख और स्थान

संघ के जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 25 अगस्त 2025 को आयोजित होगी।

  • आयोजन स्थल: सेंट पॉल स्कूल, जालौर
  • संचालन: वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

  • सब जूनियर वर्ग → जन्म तिथि 2008, 2009, 2010 वाले खिलाड़ी
  • कैडेट्स वर्ग → जन्म तिथि 2011, 2012, 2013 वाले खिलाड़ी

इन वर्गों के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित आवेदन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

बैठक में शामिल प्रतिनिधि

बैठक में कालूराम, जगदीशचंद्र, दीपाराम, रतनसिंह, प्रीतमसिंह, जेठूसिंह, पूरनसिंह, ईश्वरदान, कृष्णपालसिंह, मगाराम, मंजू चौधरी सहित कई खेलप्रेमी और विभिन्न खेल क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment