
जालोर, 21 सितम्बर।
जालोर शहर में इस बार नवरात्रि का उत्सव बेहद खास होने वाला है। माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। रविवार को संस्था अध्यक्ष जुठाराम सोलंकी ने टीम के साथ आयोजन स्थल श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर, प्रेम नगर का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
घट स्थापना और पूजन कार्यक्रम
संस्थान के मंत्री एडवोकेट सुरेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सोमवार, 22 सितम्बर को सुबह 11 बजे माताजी मंदिर में विधिविधानपूर्वक नवरात्रि घट स्थापना और पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद पूरे नौ दिनों तक भक्तिमय माहौल में मां की आराधना होगी।
गरबों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन शाम को मंदिर परिसर में माताएं और बहनें पारंपरिक गरबा नृत्य प्रस्तुत करेंगी। गरबों की इन धुनों से मंदिर का वातावरण न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी जगमगाएगा। गांव और शहर के श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बनकर दिव्य माहौल का आनंद लेंगे।
समाज से की गई अपील
संस्थान पदाधिकारियों ने समाज के सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माताजी का आशीर्वाद लेने की अपील की है।
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी
तैयारियों के इस निरीक्षण मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक छोगाराम माली, उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, कोषाध्यक्ष कमलेश सोलंकी, महेंद्र सोलंकी, ओम पिसोला, पुजारी रमेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भक्ति और परंपरा से सराबोर यह नवरात्रि महोत्सव जालोर शहर और आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण बनने वाला है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।